लोग सुरक्षित ऋणों से ज़्यादा असुरक्षित ऋण लेना क्यों पसंद करते हैं ?

ज़मानत - मुक्त सुविधा

असुरक्षित ऋणों में जमानत की आवश्यकता नहीं होती, जिससे व्यापारों को अपनी संपत्ति जोखिम में डाले बिना कर्ज़ लेने की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।

आसान प्रोसेसिंग

असुरक्षित ऋणों की प्रोसेसिंग ज़्यादा तेज़ होती है और इनके लिये सुरक्षित ऋणों के मुकाबले कम दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है।

सुविधाजनक ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदनों के कारण असुरक्षित व्यापारिक ऋणों के लिये आवेदन करना सुविधाजनक होता है।

कोई ईक्विटी सहभाग नहीं

असुरक्षित ऋणों में किसी ईक्विटी सहभाग या मालिकाना हक़ साझा करने की ज़रूरत नहीं होती।

तेज़ डिस्बर्समेंट

आधुनिक वित्तीय संगठन असुरक्षित ऋणों का डिस्बर्समेंट तुरंत करते हैं, अक्सर 72 घंटों के भीतर।