बिज़नेस लाइन ऑफ क्रेडिट की ख़ूबियाँ

बिज़नेस लाइन ऑफ क्रेडिट एक प्रकार का लोन है, जो छोटे व्यापारों को सुविधाजनक ऋण की सुविधा देता है।

नमनीयता

ब्याज सिर्फ इस्तेमाल की गयी राशि पर लिया जाता है, ऋण की पूरी उपलब्ध राशि पर नहीं।

ब्याज दर

लाइन ऑफ क्रेडिट पुराने लोन्स के मुकाबले लोन की ज़्यादा राशि देता है।

ज़्यादा लोन की राशि

बिज़नेस लाइन ऑफ क्रेडिट लेते समय कोई छुपे हुए शुल्क या ख़र्च नहीं होते।

कोई छुपे हुए शुल्क नहीं

ये लोन जमानत - मुक्त होते हैं, जिसके कारण ये MSME की ऋण संबंधी समस्याओं का उत्तम समाधान देते हैं।

जमानत मुक्त